रिपोर्ट- कमलेश साहू
कौशाम्बी : जनपद में मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ग्राम गौरव उत्सव को सफल बनाने हेतु विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के निदेशक राजेंद्र जी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विक्रम सिंह के नेतृत्व में लगभग 150 नौजवानों ने अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम गौरव उत्सव को सफल बनाने के लिए विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। रैली देवरा, बदनपुर, शोभना, बसेढ़ी, मोहनापुर, उमरछा, मोहिद्दीनपुर, गौसपुर, चक ताजपुर, काजीपुर, महगांव, इमामगंज, आलमचंद, हर्रायपुर, मूरतगंज, पट्टी नरवर होते हुए देवरा पर समाप्त हुई। रैली में भाग लेने वालों में बीजेपी के स्टार प्रचारक नागराज सिंह, पंकज, मनीष सिंह, दयाशंकर सिंह आदि रहे।
ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में व्याप्त शिक्षा की कमी, पिछड़ापन, बेरोजगारी तथा ग्रामीणों की तमाम समस्याओं के निदान हेतु दिसम्बर 2018 में मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट की स्थापना बहोरी लाल जी द्वारा तथा उद्धघाटन माननीय श्री मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी के कर कमलों द्वारा किया गया था। जिसके स्थापना दिवस के सुअवसर पर ग्राम गौरव उत्सव का आयोजन 1, 2, 3 नवम्बर 2019 को किया जाना है। जिसमें प्रदेश की कई मंत्री, सांसद, विधायक, डॉक्टर, कृषि वैज्ञानिक, विश्वविद्यालयों के कुलपति, पशु चिकित्सक आदि उपस्थित होकर ग्रामीणों के प्रोत्साहन व उनकी समस्याओं के निदान हेतु जानकारी प्रदान कर मार्गदर्शन करेंगे।
0 Comments