Ticker

6/recent/ticker-posts

चरखारी सर्किल में 37 विद्यालयों के सापेक्ष 21 शिक्षक, कैसे हो शिक्षा में सुधार...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : चरखारी नगर में सैंतीस सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय होने के बाद भी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों की बाढ़ आ गई है।जानकारी के मुताबिक नगर में 37 स्कूल है और इसके सापेक्ष शिक्षकों की संख्या 21 है। एक शिक्षक दो से तीन विद्यालयों तक के चार्ज लिये हैं।ऐसे में गुणवत्ता का सवाल पूछना बेमानी ही होगी।चल रहे विद्यालयों की दशा और दिशा सही रहे यही बड़ी बात है।एक खंड शिक्षा अधिकारी कबरई विकासखंड और चरखारी की देखरेख कर रहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि,एक वयोवृद्ध महिला कितने विद्यालयों को एक दिन में देख पाएगी। यदि निरीक्षण भी करेंगी तो कितने विद्यालयों का।फिर कार्यवाही करेंगे तो विद्यालय बंद हो जाने का खतरा बढ़ जाएगा।बीएसए कार्यालय की सूचना के बाद भी नगर क्षेत्र के शिक्षकों की तैनाती रुचि नहीं दिखा रहा है, इसका कारण क्या है? यह भली-भांति समझा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments