Ticker

6/recent/ticker-posts

गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है मड़वासन के वाशिंदे...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में नगर पालिका क्षेत्र के मड़वासन के वाशिंदे गंदगी के बीच रहकर गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं।पालिका की उदासीनता देखिए कि,वहां पर जहां पाइप लाइन लीकेज है सफाई नहीं कराती। वहीं जल संस्थान भी लीकेज पाइप लाइन को कई बार शिकायत करने के बाद भी ठीक नहीं करा पा रहा है।जिससे वहां के बाशिंदों को गंदा और बदबूदार पानी पीना पड़ता है। वहीं गंगा सिंह इंटर कॉलेज की बोर्डिंग के सामने मुख्य मार्ग पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है और उस गंदगी में प्रतिबंधित पशु स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं।वहां के वाशिंदे अनीस अहमद,पन्ना लाल ने बताया कि, कई बार शिकायत करने के बाद भी यहां की पाइप लाइन अभी तक जल संस्थान की के कर्मियों ने ठीक नहीं कराई है।ज्ञात हो कि,पालिका परिषद के अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी के घर से चंद कदम की दूरी पर यह आलम है तो दूर दराज के क्षेत्रों में क्या होगा? इसका अंदाजा मड़वासन में वार्ड में लीकेज पाइप लाइन गंदा बदबूदार पानी से लगाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments