Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर मंदिर से भगवान इंद्र की शोभायात्रा हाथी पर सवार होकर पहुंची श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : नगर पालिका सदर मंदिर से भगवान इंद्र की शोभायात्रा हाथी पर सवार होकर मेला श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ जू पहुंचे जहां उन्होंने भगवान कृष्ण से क्षमायाचना की यह परम्परा करीब १३७ वर्ष पूर्व महराज मलखान सिंह जूदेव के द्वारा शुरू की गई थी जो आज तक बनी हुई है,सदर के गोवर्धन मंदिर से राजा इन्द्र देव जी की सवारी डृयूडी, झण्डा बाजार चौरहा,जामा मस्जिद, गोलाघाट, रावबाग पैलेस,पचराहा ईदगाह मार्ग होते हुए मेला प्रांगण पहुंचते हैं। देशी रियासत के समय जब राजा इन्द्र देव की सवारी जैसे ही रावबाग पैलेस के निकट पहुंचती थी बैसे ही वहां तैनात सिपाहीयों द्वारा सात तौपो की सलामी राजा इन्द्र देव के सम्मान में दी जाती थी।,राजा इन्द्र देव जी को रियासत कालीन राज्य के आचार्य गुरुदेव के वंशजों के द्वारा निभाई जा रही है, जिसमें प रविद्र गुरूदेव, पं दीपक गुरुदेव के द्वारा मेला परिसर पहुंच कर पूजा अर्चना की गई। राजा इद्रदेव की प्रार्थना के उपरांत आज भगवान श्री गोवर्धन नाथ जू गोवर्धन पर्वत उतार देगे। राजा इद्रदेव की शोभायात्रा में पालिकाध्यक्ष मूलचंद अनुरागी, ईओ के के सोनकर, लेखाकार अयूब खान, सतीश श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह चौहान, संतराम, चंदन सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments