रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव में ग्राम प्रधान पर जबरन दबंगई दिखाने और ग्रामीणों के हरे-भरे पेड़ों के नीचे जेसीबी मशीन से जमीन खोदने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने बीते तीन दिनों से रातों-रात लगभग 20 फीट तक जमीन खुदवाकर मिट्टी निकालकर गांव के बाहर बेच दी, जिससे दर्जनों पेड़ गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, ये पेड़ कई साल पुराने हैं और सरकारी भूमि पर लगे हुए थे। जब ग्रामीणों को जेसीबी मशीन से खुदाई की जानकारी हुई, तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन ग्राम प्रधान की दबंगई के आगे कोई टिक नहीं सका। पीड़ित ग्रामीणों में सुभाष, बनवारी, लाल चंद्र, रामचंद्र और छोट्टन पुत्र शारदा प्रसाद सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो पेड़ों के साथ-साथ गांव का पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित होगा।
0 Comments