रिपोर्ट- राहुल भारती

फर्रुखाबाद : बहन के घर आये युवक के अचानक लापता होने के बाद परिजनों नें गुमशुदगी दर्ज करायी थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी, पुलिस की जाँच घटना के तीन महीने बाद भी शायद एक कदम नही चली । शनिवार को थाना कमालगंज पुलिस व स्वाट टीम नें मिर्जापुर जाकर हत्या के सक्ष्य जुटाये, विदित है कि थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गाँधी नगर निवासी सुमन पत्नी राकेश कुमार का 25 वर्षीय भाई मिथुन कुमार उर्फ़ नीतू पुत्र रक्षपाल सिंह बीते 24 जुलाई को उसके घर आया था, वह सेना में भर्ती होंने की तैयारी कर रहा था, 25 जुलाई को वह सुबह वह अपनी बहन सुमन से दौड़ लगाने की कहकर सुबह पांच बजे चला गया । उसके बाद वह लौटकर नही आया, परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया लेकिन उसका कोई पता नही चला । जिस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाना कमालगंज में दर्ज करायी थी, गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस सुस्त पड़ गयी । 27 जुलाई को जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के ग्राम रसूलपुर भट्टे के निकट रस्सी से गला घोटकर मिथुन को मौत के घाट उतार दिया गया था 18 अगस्त को परिजनों नें कपड़ो से शिनाख्त कर लिया लेकिन घटना के तीन महीने बाद भी मिथुन हत्याकांड के राज से पर्दा उठ नही सका, थानाध्यक्ष अंगद सिंह के चार्ज लेनें के बाद उस केस नें फिर से रफ्तार पकड़ लिया, शनिवार को मिर्जापुर थानाध्यक्ष के साथ ही स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित के साथ कमालगंज थानाध्यक्ष अंगद सिंह घटना स्थल पंहुचे और तहकीकात किया, लेकिन कोई खास सुराग या सबूत हाथ नही लगा है ।
0 Comments