ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद के जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को ओसा मंडी तथा पिपरकुण्डीं धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में धान क्रय केन्द्र पिपरकुण्डी में बैनर न होने तथा नमी मापक यन्त्र न पाये जाने एंव बिना रजिस्ट्रेशन के ही धान क्रय करने की शिकायत पाये जाने पर जिलाधिकारी ने पी0सी0एफ0 धान क्रय केन्द्र एजेंसी के जिला प्रबन्धक श्री जंगीलाल के विरूद्ध शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होनें क्रय केन्द्र पर धान खरीद से सम्बन्धित सूचनात्मक बैनर एंव अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसानों को अपने धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि धान खरीद में यदि किसी भी प्रकार की शिकायत पायी गयी तो संबंधित क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्हेने क्रय केन्द्र प्रभारियों को क्रय केन्द्रों पर नमी मापक यन्त्र सहित अन्य सभी प्रकार के यन्त्रां को निरन्तर क्रियाशील रहने के निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को क्रय केन्द्रों पर पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था तथा प्रतिदिन की कार्रवाइयों को रजिस्टर में दर्ज करने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें एवं कार्रवाइयां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को तथा क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के धान खरीद का मूल्य निर्धारित समय सीमा में उनके खाते में आवश्यक रूप से पहुंच जाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्हेने मण्डी सचिव को क्रय केन्द्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था निरन्तर बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी क्रय केन्दो्र पर पहुंच कर मापक यन्त्र को स्वयं चेक किया। उन्होने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियां को तथा डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि वे किसानों को धान क्रय केन्द्र पर ही अपने धान को बेचने हेतु जागरूक करें। उन्हेने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि धान खरीद में किसी भी बिचौलिए का हस्ताक्षेप नहीं होना चाहिए, बिचौलियों से किसी भी दशा में धान न खरीदा जाये। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर से सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को अपने धान का नमूना क्रय केन्द्र पर लाकर चेक करा लें, जिससे कि धान की वस्तुस्थिति से किसान अवगत हो सके और वे विक्रय योग्य धान को ही क्रय केन्द्रों पर ले आयें, जिससे किसानों को अनावश्यक रूप से धान विक्रय के संबंध में परेशानी न उठानी पडे़, जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद की कार्यवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहें, जिससे किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें, इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ श्री अंशुमाली, मण्डी सचिव सहित अन्य क्रय केन्द्र प्रभारी और जनपद के कृषकगण भी उपस्थित रहे ।
0 Comments