Ticker

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर विधानसभा में लिखी जा रही है भ्रस्टाचार की नई इबारत, कांग्रेस ने जांच कर कार्यवाही की मांग किया...

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भगवानदास पूरी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी के माध्यम से नगर विकास मंत्री को ज्ञापन देकर रानीपुर के टाउन एरिया द्वारा पूरा घर निर्माण में अनियमितताओं की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करवाए जाने की मांग किया है ।

आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से नगर विकास मंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि रानीपुर नगर में पूरा घर निर्माण किया जा रहा है जिसमें पूरी तरह से तथा मानक के हिसाब से पूरा घर का निर्माण नहीं हो रहा है, जिसमें देसी कच्ची ईंट, मिट्टी और बालू, सीमेंट मानक के हिसाब से नहीं उपयोग किया जा रहा है तथा नगर पंचायत के ठेकेदार से मिलकर पूरी तरह से लीपापोती की जा रही है शासन द्वारा 30, 30 लाख 67 हजार रुपए की लागत से बनवाया जा रहा कूड़ा घर नेताओं की भ्रष्ट आचार की भेंट चढ़ा रहा है जिसकी मौके पर जाकर जांच की जाए साथ ही भ्रष्टाचारियों और अनिमितता करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है, इस मौके पर शिवनारायण सिंह परिहार, अशोक गुप्ता, सुनील दुबे, जगदीश प्रसाद वर्मा, राजेंद्र सिंह सहित अन्य कांग्रेश के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments