रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : जनपद में मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुरा बालू घाट के किनारे कुछ लोगों द्वारा हरे पेड़ जेसीबी की मदद से काटे जा रहे थे, जिस पर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार राहुल द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।
आपको बता दें कि विगत रात्रि मऊरानीपुर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अभिषेक कुमार राहुल, देवरी चौकी प्रभारी के साथ रात्रि गश्त पर थे, तभी ग्राम भानपुरा के पास बालू के घाट के किनारे लगे हरे पेड़ों को कुछ लोगों द्वारा जेसीबी की मदद से काटा जा रहा था जहां पर मौके पर पुलिस ने देखा तो लगभग 12 हरे पेड़ कटे हुए पड़े थे और मौके पर जेसीबी व ट्रैक्टर मौजूद था प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर पेड़ काटने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां पर कोतवाली पुलिस द्वारा हरे पेड़ काटने वालों और जेसीबी एवं ट्रेक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है ।
0 Comments