ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में चित्रकूटधाम बाँदा के कमिश्नर गौरव दयाल ने चरखारी तहसील क्षेत्र के जलाशय अर्जुन बाँध व शिवहार बाँध निरिक्षण कर जल भण्ड़ारन क्षमता जलसोत्र, जलसंचय, जल संरक्षण, पेयजल की जानकारी लिया, भारत सरकार की ग्रामीण पेयजल पुर्नागठन योजना के तहत की हर गाँव को पाईप लाईन के माध्यम से नल की टोटी से पीने का पानी घर-घर पहुँचे, कमिश्नर गौरव दयाल ने महोबा डीएम अवधेश कुमार तिवारी ने साथ जलाशय अर्जुन बाँध, शिवहार बाँध देखा कि इन बाँधों से कितने गाँव पेयजल योजना से जुड़ सकते है व कहाँ वाँटर फिल्टर पाॅल्ट लगाया जाये जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सकता है, अर्जुन पेयजल योजना में पुर्व संचालित चरखारी, खरेला कस्बा सहित अस्थौन, सुदामापुरी, कनेरा, रिवई, कीरतपुरा आदि गाँव की पेयजल सप्लाई के लिए ग्राम में बने फिल्टर पाॅल्न्ट का भी मुआयना किया, साथ ही शिवहार बाँध से जल भण्ड़ारन क्षमता के तहत शिवहार, कमलखेड़ा, सलुवा, पाठा, मठयाई बम्हौरी कलाँ आदि गाँव की प्रस्तावित पेयजल योजना का स्थालीय निरिक्षण कार्ययोजना तैयार के लिए सम्बधित विभागों को दिशा निर्देश दिया, वही यह चर्चा भी जोरों पर है कि इस पेयजल योजना का शिलान्यास 18 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे, निरिक्षण के दौरान डीएम अवधेश कुमार तिवारी, सीडीयो हीरा सिंह, एडीएम रामशुरेश वर्मा, एसडीएम राकेश कुमार, सिंचाई विभाग, जल संस्थान आदि के अधिशाषी अभियंता, बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा, सीओ दिनेश यादव,तहसीलदार परशुराम पटेल आदि मौजूद रहे ।
0 Comments