ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में 16 जून 2020 को कोरोना के खिलाफ जंग में कुछ ऐसे भी योद्धा हैं जो पर्दे के पीछे रहकर कोरोना योद्धाओं के सहयोग में दिन रात जुटे हैं। कुछ इसी तरह इस जंग में काम कर रही है स्वास्थ्य विभाग की इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम आईडीएसपी की टीम, जो सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए 24 घंटे तत्परता से जुटी हैं, टीम के सदस्य कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूचनाएं, संभावित के भेजे गए सैंपल की स्थिति को पोर्टल पर अपलोड कर डिस्ट्रिक्ट से लेकर स्टेट तक भेजते हैं। इसके साथ ही शासन से मिलने वाली सूचनाओं को अधिकारियों के माध्यम से संबंधित तक पहुंचा रहे हैं, ताकि कोरोना से संबंधित समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके, इन्हीं की सूचनाओं पर पूरा तंत्र सक्रिय होकर कार्य कर रहा है, इसमें सीएमओ कार्यालय में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम आईडीएसपी के तहत तैनात जिला डाटा मैनेजर डीडीएम वली मोहम्मद की अहम भूमिका है, इनकी अगुवाई में टीम सक्रियता से काम कर रही है मार्च से लगातार 12 से 15 घंटे ड्यूटी कर वली की मेहनत और हौसले की स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी सराहना कर रहे हैं, डीडीएम वली मोहम्मद का कहना है कि मौजूदा समय समाज के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का है, उन्होंने बताया कि अब तक 30339 लोगों की स्क्रीनिंग और 3617 की सैंपलिंग की जा चुकी है। 37 करोना मरीज मिले हैं इसमें 11 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमन ने बताया कि इस कोरोना काल में पूरा स्वास्थ्य महकमा अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है उनका कहना है कि आईडीएसपी के डाटा मैनेजर की सक्रियता के चलते मरीजों की सूचना अविलंब ही मिल जाती है।
0 Comments