ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में पनवाड़ी थाना क्षेत्र की बर्मा नदी में सत्ता की हनक में वैद्य के नाम पर अवैध खनन जोरो पर हो रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में बालू लदे ट्रैक्टरों का गुजर ना पनवाड़ी थाना क्षेत्र से होता है, थाना के ही एक विश्वस्त सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रति ट्रैक्टर एक लंबी फीस लेकर थाने में एंट्री कराई जाती है, जिससे पुलिस ट्रैक्टरों को नहीं रोकती है जिन ट्रैक्टरों की एंट्री थाना में नहीं होती है उन्हें पकड़ कर थाना लाया जाता है अगर ट्रैक्टर मालिक या खनन माफिया से अच्छी रकम मिलती है तो उन्हें छोड़ दिया जाता है नहीं तो अवैध खनन और ओवरलोडिंग परिवहन के मामलों में सीज कर दिया जाता है, पुलिस की ऐसी कार्यशैली के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह सरकार द्वारा निर्धारित मानक और कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन के खेल को अंजाम दे रहे हैं ।
0 Comments