Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने सास को बहु से पति को पत्नी को गले मिलाया, विवाद हुआ ख़त्म...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में राष्ट्रीय विधिक सहायता प्राधिकरण व देश की सुप्रीम कोर्ट गाँव-गाँव विधिक साक्षरता शिविर लगाकर देश के प्रत्येक व्यक्ति को सस्ता, सरल त्वरित न्याय दिलाने के लिए जागरूक कर रही है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर चरखारी कोतवाली के कोतवाल राकेश कुमार सरोज एवं उनकी दरोगा टीम ने घर से थाना आये दो घरेलू विवाद को बगैर पुलिसिया मुकदमे बाजी के आपसी सुलहनामा कर पारिवारिक विवाद निपटा कर दोनों पक्षों को गले मिलवा दिया है, चरखारी कस्बा के रामनगर से सास बहु का विवाद कोतवाली आया जिसमें बहु मालती ने सास श्यामरानी ससुर संतोष और पति राजकुमार के विरुद्ध घरेलू उत्पीड़न से सम्बधित पहुँचा, वही दूसरा विवाद कस्बा के छोटारमना से आया जिसमें पत्नी पूजा ने पति संजय अहिवार द्वारा पिटाई करने की शिकायत का मामला कोतवाल राकेश कुमार सरोज के समक्ष पहुँचा जिस कोतवाल ने दोनों प्रकरण कोतवाली में तैनात तेज तर्रार महिला दरोगा सुषमा चौधरी के समक्ष त्वरित निस्तारण हेतु भेजा इस पर एसआई सुषमा चौधरी उप निरिक्षक जाकिर हुसैन महिला काँस्टेबिल प्रिया सिंह ने दोनों प्रकरण गहनता से सुनकर पहले बहु मालती और सास श्यामरानी के मतभेद दूर करा गले मिलवाया वहीं दूसरे प्रकरण में पत्नी की पिटाई करने वाले संजय अहिवार को समझया कि दो नैनिहालों को ध्यान में रखकर पत्नी पूजा का उत्पीड़न न करे बल्कि मेलजोल के साथ रहे, कोतवाल राकेश कुमार सरोज ने कहा कि छोटे छोटे और पारिवारिक विवादों में मुकदमे बाजी, पुलिस कार्यवाही से बिखराव होता हैं त्वरित सुलहनामा से प्रेमभाव बढ़ता है ।

Post a Comment

0 Comments