रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झांसी : जनपद में मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस के उस समय हाथ पांव फूल गए, जब कोतवाली के लॉकअप में बंद एक युवक ने अपना गला काट लिया, जिसे पुलिस आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से चिकित्सक ने उसे झाँसी रिफर कर दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब लॉकअप में बंद एक युवक द्वारा अपना गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आनन फानन में लहू लुहान अवस्था में घायल युवक को मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से चिकित्सक ने उसे झाँसी रेफर कर दिया । घटना की जानकारी जब हुई जब घायल युवक के भाई अपने भाई से मिलने मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे। जहां पर भाई के बारे में जानकारी ली। जहां थाने में मौजूद पुलिस द्वारा यह बताया गया कि उसके भाई की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल भेजा गया है। जब भाई शिवकुमार पत्र लक्ष्मी प्रसाद मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और वहां जानकारी की तो चिकित्सक ने बताया कि उसके भाई का गला कटा हुआ था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी भेज दिया गया है तथा लाने वाले व्यक्ति द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल होना बताया गया, यह सुन भाई के होश उड़ गए और परिजनों के साथ भाई मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचा जहां सभी ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा काटा और अपने भाई के बारे में जानकारी करनी चाही तो पुलिस ने उक्त मामले को काफी समय तक छुपाती रही, लेकिन परिजनों की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और सारी सच्चाई आईने की तरह साफ हो गयी। घायल युवक के भाई शिवकुमार ने बताया कि उसके भाई जगदीश का विवाद एक समाज के ही रिस्तेदार से हो गया था, जिसके चलते उसके भाई को पुलिस 3 दिन से थाने में बिठाये हुए थी। तथा वर्तमान विधायक उसके भाई को तमंचे में जेल भेजने का पुलिस पर दबाब बना रहे थे, ओर पुलिस भी भाई को छोड़ने के एवज में 1 लाख रुपये की मांग कर रही थी पुलिस द्वारा प्रतिदिन युवक के साथ की जा रही मारपीट और जेल भेज देने की धमकी के डर से उसके भाई ने लॉकअप के बाथरूम में विवश होकर अपना सीसे से गला काट लिया, वही दूसरी ओर घायल युवक के ममेरे भाई नगर पंचायत रानीपुर के भाजपा के मनोनीत पार्षद चन्द्र प्रकाश कुशवाहा ने वर्तमान विधायक पर उसके भाई को जबरन तमंचे में जेल भेजने और पुलिस पर 1 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जब इस संबंध में मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में जगदीश पुत्र लक्ष्मी प्रसाद को पूछताछ के लिए मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस लाया गया था, जहां उसने यह घटना को अंजाम दिया है। और पुलिस पर लग रहे आरोपों की बिंदु बार जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी, ज्ञात हो कि मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने ब्रजेन्द्र कुशवाहा पुत्र काशी कुशवाहा निवासी गाँधीगंज मऊरानीपुर ने जगदीश कुशवाहा के विरुद्ध धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज करवाया था, जिसके तहत कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक द्वारा जगदीश को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया था, परिजनों ने आरोप लगाया कि 19 तारीख से ही युवक को पुलिस कोतवाली में ही प्रताड़ित कर मारपीट कर रही थी।जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है ।
0 Comments