ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज डेयरी संचालकों के मनमानी को लेकर सिराथू तहसील में प्रदर्शन किया गया और दुग्ध विकास मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिराथू उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव को सौंपा गया, सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि डेयरी संचालकों द्वारा दूध विक्रेता किसानों के साथ मनमानी की जा रही है और दूध के दाम न बढ़ाकर डेयरी संचालकों द्वारा किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं, पार्टी नेता अजय सोनी ने इस मामले में दुग्ध विकास मंत्री को भेजे ज्ञापन में यह आरोप लगाया कि समूचे कौशांबी जनपद में तमाम डेयरी संचालक किसानों के साथ मनमानी करने पर उतारू हैं और औने पौने दामों पर दूध विक्रेता किसानों से दूध क्रय कर महंगे दामों में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। अजय सोनी के मुताबिक कोरोना महामारी के फैलाव के शुरुआती दिनों में सरकार द्वारा व्यवसायिक और परिवहन सेवाएं ठप्प कर दी गईं थीं जिसके चलते डेयरी संचालकों ने दूध विक्रेता किसानों से औने पौने दामों पर दूध खरीदना शुरू कर दिया था, इधर जब व्यवसायिक और परिवहन सेवाएं बहाल हुईं तो दूध का दुबारा से पहले की भांति उपभोग होने लगा जिसके चलते डेयरी संचालक दूध को पुराने दामों पर बेचने लगे, परंतु दूध विक्रेता किसानों से आज भी कोरोना फैलाव के शुरुआती दिनों के दाम पर ही दूध क्रय कर रहे हैं और उसी क्रय दर से किसानों को भुगतान कर रहे हैं जिससे किसानों को भारी आर्थिक घाटा हो रहा है। अजय सोनी ने इस मामले को लेकर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिराथू उप जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव को सौंपा है और यह मांग किया है कि जल्द ही डेयरी संचालकों द्वारा दूध विक्रेता किसानों के साथ किए जा रहे आर्थिक शोषण पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और दूध विक्रेता किसानों को दूध का डेयरी संचालको से समुचित दाम दिलाया जाए नहीं तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ संजीव तिवारी, रामसिंह यादव, राजकुमार पटेल, छोटेलाल प्रजापति, जीतू केसरवानी आदि मौजूद रहे ।
0 Comments