ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : कहते हैं कड़ी मेहनत और सच्ची लगन का परिणाम सदैव टॉपर होता है जब किसी विद्यालय किसी की बेटी जिले की टॉपर बनती है तो उनके मां बाप सहित गुरुजनों मित्रों सभी का मस्तक आसमान की तरह ऊंचा हो जाता है हर्षिता सिंह और हर्षिता द्विवेदी ने जिले में क्रमश: इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में जिले में प्रथम स्थान पाया तो विद्यालयों के प्रबंधक प्राचार्य एवं गुरुजन अपनी सफलता के डंके बजाने से नहीं चूके, परंतु वह विद्यार्थी जिसने अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य की कठिन साधना की हो, वह सदैव अपने गुरुजनों और सन रक्षकों के आगे आशीर्वाद की आस में खड़ा रहता है ऐसे ही द्वितीय स्थान पर आने वाले अजय पाल, शिवम शर्मा, रूसी कुशवाहा भी जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है । ऐसी सच्ची लगन शील, कर्मठ विद्यार्थी ही अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं ऐसे में उनके उत्तरदायित्व का बोझ आगे और बढ़ जाता है कि, वह अगली कक्षाओं में भी श्रेष्ठतम अंक प्राप्त कर अपने गांव अपने जिले अपने अभिभावकों एवं अपने गुरुजनों का मस्तक गर्व से ऊंचा रखें। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हर्षिता सिंह ने 88% अंक प्राप्त किए और हर्षिता द्विवेदी ने 91% अंक प्राप्त किए। रूसी कुशवाहा ने 87.80% अंक प्राप्त किए अजय पाल ने 89% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।शिवम शर्मा ने 88 दशमलव 67% अंक प्राप्त कर हाई स्कूल की परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
0 Comments