ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में मोटर स्टैंड से मुख्य मार्केट एवं सभी विद्यालय बैंकों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क तकरीबन दो वर्ष से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है हमेशा देखा जाता है उसमें नगर पालिका द्वारा कभी मोरम कभी डस्ट डालकर बस खानापूर्ति की जाती है जो एक पानी के तालाब का रूप धारण कर लेती है जिससे राहगीरों को ही नहीं छात्रों एवं दिव्यांगों को विशेष असुविधा होती है इस संबंध में इस सड़क के किनारे बनी दुकानदारों ने बताया की जब कोई बाहर निकलता है तो सभी दुकानों पर कीचड़ उछलता हुआ चला जाता है इस संबंध में दुकानदार ने बताया कि हमने कई बार नगर पालिका को अवगत कराया लेकिन आज तक नगर पालिका की कान में जूं तक नहीं रैंगी है, ऐसी स्थिति में सभी दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद से पत्र के माध्यम से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य कर इस समस्या से हम दुकानदारों का समाधान अति शीघ्र किया जाय ।
0 Comments