ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में एसडीएम राकेश कुमार ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए लेखपालों से कहा कि मिट्टी में पटे तालाबों का चिन्हीकरण कर वृक्षारोपण के गड्डे कराये, राजस्व विभाग की खाली भूमि का प्रस्ताव व भूमि चिन्हीकरण चकरोड़ो को सुराक्षित करने व अतिक्रमण मुक्त के दिशा-निर्देश दिया, शासन के द्वारा इस बर्ष वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा जिसमें कोई भी सरकारी भूमि सड़क पटरी खाली न रहे चारों हरियाली से भरा रहे, एसडीएम राकेश कुमार ने लेखपाल व कानून गो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कहा कि वापस प्रवासी मजदूरों की सूचना खातों में सहायता राशि पहुचानें के साथ सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिया । बैठक मैं तहसीलदार परशुराम पटेल ने कहा कि राजस्व विभाग के अभिलेख में दर्ज तालाबों व पोखरों ऐसे पोखरों को खोजे जो मिट्टी में समतल और अतिक्रमण में विलुप्त उन्हें ग्राम पंचायतों के मनरेगा से खुदाई कर चारों ओर वृक्षारोपण से सुरक्षित किया जाये, पोखरों में भरा पानी पेड़ों के लिए संजीवनी होगे, बैठक मैं रजिस्ट्रार कानूनगो अखिलेद्र सक्सेना, आर एस यादव सदर कानूनों गोपीचंद खरे, खरेला कानूनगो नीलमणि यादव, लेखपाल लक्ष्मण सिंह यादव, मंयक चौधरी,शेख सईम आदि मौजूद रहे ।
महोबा : जनपद में एसडीएम राकेश कुमार ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए लेखपालों से कहा कि मिट्टी में पटे तालाबों का चिन्हीकरण कर वृक्षारोपण के गड्डे कराये, राजस्व विभाग की खाली भूमि का प्रस्ताव व भूमि चिन्हीकरण चकरोड़ो को सुराक्षित करने व अतिक्रमण मुक्त के दिशा-निर्देश दिया, शासन के द्वारा इस बर्ष वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा जिसमें कोई भी सरकारी भूमि सड़क पटरी खाली न रहे चारों हरियाली से भरा रहे, एसडीएम राकेश कुमार ने लेखपाल व कानून गो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कहा कि वापस प्रवासी मजदूरों की सूचना खातों में सहायता राशि पहुचानें के साथ सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिया । बैठक मैं तहसीलदार परशुराम पटेल ने कहा कि राजस्व विभाग के अभिलेख में दर्ज तालाबों व पोखरों ऐसे पोखरों को खोजे जो मिट्टी में समतल और अतिक्रमण में विलुप्त उन्हें ग्राम पंचायतों के मनरेगा से खुदाई कर चारों ओर वृक्षारोपण से सुरक्षित किया जाये, पोखरों में भरा पानी पेड़ों के लिए संजीवनी होगे, बैठक मैं रजिस्ट्रार कानूनगो अखिलेद्र सक्सेना, आर एस यादव सदर कानूनों गोपीचंद खरे, खरेला कानूनगो नीलमणि यादव, लेखपाल लक्ष्मण सिंह यादव, मंयक चौधरी,शेख सईम आदि मौजूद रहे ।
0 Comments