Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से जंग में स्वयंसेवियों ने भी संभाली कमानएनएसएस, एनसीसी सहित स्वयंसेवियों को दिया गया प्रशिक्षण’महेबा :

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महेबा : जनपग में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी तैयार हो गए हैं। महामारी से लड़ने के लिए स्वयंसेवक गांवों में सहयोग करेंगे। डीएम अवधेश कुमार तिवारी के आदेश और सीएमओ डा. सुमन के निर्देशन में वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वयंसेवियों को कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत कार्य का प्रशक्षप्रशिक्षक जिला परिवार नियोजन एंड लाजिस्टिक मैनेजर जीतेश सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सबसे जरूरी है अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना,  इसके लिए घरेलू व आयुर्वेदिक उपाए कारगर हो सकते हैं, उन्होंने हाथ धोने की विधियां, मास्क लगाने की उपयोगिता संक्रमण रोकने में काफी सहायक हैं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. लेफ्टिनेंट सुशील बाबू और राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डॅाक्टर संतोष कुमार पांडे ने कोरोना सतर्कता एवं संक्रमण से संबंधित छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वालंटियर पंजीकरण एवं अनुश्रवण समिति के नोडल अधिकारी डॅाक्टर जीआर रत्मेले ने कहा कि यह एनएसएस, एनसीसी व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अगले तीन माह तक ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को संक्रमण से बचने के सुरक्षात्मक उपाए बताएंगे, लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने, अपने आसपास सफाई रखने और हाथ धोने की विधि समझाएंगे, उन्होंने छात्रों से कहा कि पहले अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें, किसी भी व्यक्ति के संपर्क में न आएं, एक निर्धारित दूरी बनाएं, साथ ही ग्रामीणों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाएं, तीन माह बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments