Ticker

6/recent/ticker-posts

माल वाहनों की ओवरलोडिंग में मिलीभगत की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी- डीएम...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 25 जून 2020 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक में निर्देश दिया कि जनपद के सभी 29 ब्लैक स्पाट्स अंधे मोड़ों अथवा अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड स्थापित कराये जायें तथा इन्डिकेटर बोर्ड दिखने में बाधा पहुंचाने वाली झाड़ियों आदि की साफ-सफाई कराई जाए।साथ ही उस स्थान के आस-पास स्थित थानों व अस्पतालों का सम्पूर्ण विवरण जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, स्थान, दूरी इत्यादि का भी उल्लेख किया जाय, ताकि किसी दुर्घटना के समय लोगों को बिना समय गंवाए मदद मिल सके।उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया कि हिट एण्ड रन से दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों को सोलेशियम स्कीम 1989 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय तथा वाहन से होने वाली दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन व मजिस्ट्रेट को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाय, डीम ने यह भी निर्देश दिया कि समस्त वाहनों में नम्बर प्लेट मानक के अनुरूप ही लगाए जाएं तथा सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते एवं नशे की हालत में ड्राइव करने वालों, बिना थर्ड पार्टी बीमा, बिना हेल्मेट आदि की स्थिति में तुरंत चालान किया जाए, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से माल वाहनों में ओवरलोडिंग को किसी भी प्रकार से नजरअंदाज न किया जाए, इसमें यदि मिलीभगत की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इस अवसर पर एडीएम आरएस वर्मा, एएसपी वीरेन्द्र कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र प्रसाद, बीएसए एमपी सिंह, डीआईओएस एसपी सिंह, एआरटीओ अजय यादव, पीडब्लूडी एक्सईएन एनएच डिवीजन झांसी ज्ञान गुप्ता, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित पूर्व प्राचार्य शिव कुमार गोस्वामी, दाऊ तिवारी, रमेश जैदका, रामजी गुप्ता आदि गणमान्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments