रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
झांसी : जनपद में ग्राम घाट कोटरा में लगभग चालीस वर्ष पूर्व डाली गई तार किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रही है हालत ये है हफ्ते में पाँच दिन ये लाइट के तार टूटते ही है और अगर रोज टूट जाये तो कह नही सकते इसी कारण चौबीसों घंटे गाँव मे लो वोल्टेज रहता है ग्रामीणों ने बताया गर्मी में जैसे तैसे दिन तो कट जाता है लेकिन रात में सात बजे से हालात बत से बत्तर हो जाती है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है प्रतिदिन तार टूटने की वजह से ऊब चुके है । ग्रामीणों का कहना है बिजली वो जला नही रहे उससे ज्यादा बिधुत बिभाग बिल दे रहे है जबकि गांव में लगभग शत प्रतिशत बिजली के मीटर लगे है, फिर भी उन्हें कोई फायदा नही है । वही ग्राम प्रधान अंकित राय ने बताया उन्होंने इस मामले को कई बार एसडीओ एवं एक्सीयन और जिला स्तर तथा मंडल के अधिकारियों को लिखित एवं स्वयं जानकारी दी लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है और कोई कार्यवाही नही हुई जिससे गाँव मे विधुत व्यवस्था जस के तस बनी हुई है, आम जनमानस को समझ नही आ रहा कि आखिर जनता की शिकायतों पर बिजली विभाग या उच्चाधिकारी कब ध्यान देंगे गर्मी से जूझते ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधुत व्यवस्था सुधारने की अपील की है ।
0 Comments