ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के पुरामुफ्ती क्षेत्र में स्थित पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 100% रिजल्ट देकर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है, पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल क्षेत्र में एकमात्र विद्यालय के रुप में सामने आया है जिसके छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में जिले स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया साथ ही सभी साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय की सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है । इस पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र छात्राओं की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है, साथ ही उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में जो भी सहयोग होगा उनके प्रति करने की बात कही है ।
इन दिनों पूरे देश में कोरोना काल के दौरान भी पुरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज ने तकनीकी के माध्यम से विद्यार्थियों को सजग और आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया है, जिसका नतीजा यूपी बोर्ड की परीक्षा में निकल कर सामने आया है, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर श्वेता पाठक ने उत्तरीण सभी छात्र छात्राओं इस उपलब्धि के लिए को बधाई दिया साथ ही उन सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इन्हें इस योग्य बनाया है, जिसमें रामेंद्र पांडे, नीरज राय, मनजीत सिंह, हर्ष लाल सिंह, जितेंद्र वर्मा, आईबी सिंह, अखिलेश सिंह, बेबी फरीदा, अजय, कल्याण सिंह, आदि लोग शामिल हैं जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय के परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल किया है ।
2 Comments
I am proud of my school and I know very well that all the teachers of my school is extremely brilliant ...infact there is no words for them.......
ReplyDeleteVery good sir
ReplyDelete