Ticker

6/recent/ticker-posts

मेला मैदान पर कब्जे को लेकर नगर पालिका सभागार में हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चाएं...

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में विगत दिनों नगर के मेला ग्राउंड पर अराजकतत्वों द्वारा अबैध कब्जा कर बाउंड्री बना लेने के चर्चित मामले को लेकर नगरपालिका सभागार में बुंदेलखंड पीठाधीश्वर बाबा रामदास ब्रह्मचारी के मुख़्य आथित्य पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य की अध्यक्षता एवं पूर्व सरकारी बकील हरिश्चंद्र सोनी के संचालन में नगर के सभी गढ़मान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गयीं जिसमे नगर के बिभिन्न राजनेतिक दलो के नेताओ के अलावा बकील,व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि के साथ नगरपालिका के पार्षद मौजूद रहे, बैठक में एक सुर में सभी ने मेला ग्राउण्ड पर भूमाफियों द्वारा किये गये कब्जे का विरोध करते हुये इसके विरोध में जोरदार कार्यवाही की मांग की तथा पालिका अध्यक्ष को हर मोर्चे पर अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया, बैठक में मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी जी ने बताया कि उक्त कार्य की जितनी निंदा की जाय उतनी कम है और अगर नगर की संपत्ति को नगर वासियो को सौपने में अर्थ की बात सामने आती है तो यह कृत्य काफी निदंनीय है और इसका विरोध नगर की पूरी जनता एक मत होकर करेगी, उन्होंने बताया कि मेला ग्राउण्ड नगर की प्रमुख धरोहर है इसे हर कीमत पर बचाया जायेगा।इसके लिये वे स्वयं जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रयास करेंगे नगरवासियों को हर कीमत पर निर्विवाद मेला ग्राउण्ड की आवश्यकता है, उन्होंने बताया कि उन्होने सत्ता पक्ष के लोगो से स्वयं वार्ता कर चेताया कि अगर भाजपा शासन में नगर की धरोहर मेला ग्राउण्ड पर कब्जा होता है तो यह बात उनकी सरकार के लिये कलंक बन सकती है, पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर के मेला ग्राउंड को कब्जा मुक्त कराने के लिए उनके व पालिका के पार्षदों द्वारा स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है।साथ ही कब्जा धारियों से कब्जा मुक्त कराने के लिये पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल भेज कर वार्ता भी की गयीं लेकिन वार्ता विफल रही । पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मेला ग्राउण्ड को कब्जा मुक्त कराने के लिये वे हर सम्भव प्रयास करेंगे और नगर का मेला ग्राउण्ड कब्जा धारियों के कब्जे से मुक्त कराकर नगर वासियो को सोपेंगे साथ ही उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि यह मेला ग्राउण्ड सभी नगरवासियों का है उन्हें भी मेला ग्राउण्ड को कब्जा मुक्त कराने के लिये अपने अपने स्तर से प्रयास करना चाहिये, इसके अलावा बैजनाथ तिवारी, रामाधार सिंह यादव, रामलखन दुवे, पार्षद हरि मोहन दुवे, गहोई समाज के सरपंच काका जी मोदी, सुड्डू यादव, समाजसेवी अतीक अहमद, बसपा नेता आर के अहिरवार, व्रज विहारी राज,साबिर खा, प्रधान गुड्डू मिस्त्री, श्री प्रकाश चौटाला, राजेश विलाठिया, उमेश खरे, राम गुलाम सोनी, सहित अनेक नगर के गढ़मान्य लोगो ने अपने विचार प्रगट करते हुये हर कीमत पर नगर के मेला ग्राउण्ड को कब्जा मुक्त कराने के लिये अपना सहयोग देने की बात कही है ।

Post a Comment

0 Comments