ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में 22 जून 2020 को जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेन्सिंग मण्डलीय समीक्षा बैठक की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी, बैठक में जिलाधिकारी ने नयी सड़क निर्माण, गड्ढा मुक्त सड़क, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य, महिला चिकित्सालय, प्रधानमंत्री सड़क योजना, सेतु निर्माण, नगर पालिकाओं में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के व्यवस्था और कूड़ा प्लान्ट निर्माण जगह की उपलब्धता तथा गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने हेतु गड्ढा खुदाई, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, अर्जुन सहायक परियोजना, माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों के निर्माण, प्राविधिक शिक्षा पाॅलिटेक्निक निर्माण कार्य, जल निगम, मण्डी समिति, सिंचाई, जिला पंचायत, सीएण्डडी एस तथा मुख्यमंत्री जी की विशेष प्राथमिकता वाली निर्माण कार्य योजनाओं की एक-एक करके गहन समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण सम्बन्धी कार्यों में तेजी लाते हुए समय से पूर्ण करायें तथा अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें और जितने भी श्रमिकों को जो भी विभाग या कार्यदायी संस्था रोजगार उपलब्ध कराये, उसकी प्रतिदिन की सूचना जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को शांय 5 बजे तक अवश्य उपलब्ध करायें।उन्होनें निर्माण कार्यों से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समयसीमा के अन्दर अपने-अपने लक्ष्य को पूर्ण करें तथा धन सम्बन्धी व्यवस्था के लिए पहले से ही अपने सम्बन्धित विभाग को पत्र लिखकर समय-समय पर अवगत कराते रहें, ताकि धन के अभाव में कार्य प्रभावित न हो सकें, ऐसा न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।इसी क्रम में उन्होनें नगरीय विकास अभिकरण डूडा की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की खराब प्रगति होने तथा स्पष्ट रिपोर्ट न देने पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।और ये भी कहा कि समय से लक्ष्य पूर्ण न होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, बैठक में अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक पूनम निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर सुमन, जिला विकास अधिकारी आरएस गौतम, परियोजना निदेशक डीएन पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव सहित बैठक से सम्बन्धित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
0 Comments