Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक के विरोध में मऊरानीपुर के पत्रकार हुए एक जुट, दिया आंदोलन की चेतावनी....

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में खबर से बौखलाए मऊरानीपुर विधायक ने अपने गुर्गे के साथ मिलकर मऊरानीपुर के पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में समस्त पत्रकारों ने एक जुट होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है, जिसमें उन्होंने दर्ज हुए मुकदमे को वापस किए जाने और मुकदमा दर्ज कराए जाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग किया है, न्याय न मिलने पर समस्त पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया ।

आपको बता दें कि विगत दिनों मऊरानीपुर विधायक के खिलाफ खबर प्रकाशित करने पर मऊरानीपुर कोतवाली में विधायक के गुर्गे के द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया गया, जिसके विरोध में सोमवार को मऊरानीपुर नगर के समस्त पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है, ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि विधायक द्वारा अपने गुर्गे के साथ मिलकर पत्रकारों की कलम को तोड़ने का कार्य किया गया है जिससे पत्रकार विधायक के काले कारनामों को उजागर न कर सके, पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दर्ज हुए मुकदमे को वापस किए जाने साथ ही मुकदमा दर्ज कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया । इस मौके पर गिरवर सिंह, संजीव तिवारी, सोनू मिश्रा, प्रमोद सिंह, जीत नायक, रवि रठा,देवेंद्र चतुर्वेदी, रवि परिहार, पंकज श्रीवास्, अभिषेक पाठक, शिवम् विश्वकर्मा, रोहित झा, अमित मिश्रा, महेंद्र सिंह, रजनीश, संतोष श्रीवास, अखिलेश राज, अभिषेक पाठक, भूपेंद्र सेन, जगदीश श्रीवास, सहित समस्त पत्रकार मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments