ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में कोतवाली के ग्राम गोरखा निवासी युवती रजनीश पुत्री गोपी ने पुलिस अधीक्षक महोबा के समक्ष अपनी ससुराल के विरुद्ध एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि पति बृजभूषण जेष्ठ ससुर गोकुल निवासी खड़ाकर थाना मझ॔गवा जनपद हमीरपुर के विरुद्ध कार्रवाई हेतु कार्य एक शिकायती पत्र दिया कि यह सब घरेलू हिंसा के तहत प्रड़ताणित कर मायके छोड़ कर चले गये, इस प्रकरण को गभ्भीरता से लेते कोतवाल राकेश कुमार सरोज ने पति-पत्नी के पक्षों को बुलाकर वाद-विवाद का आपसी सुलहनामा कर पारिवारिक विवाद निपटाकर पत्नी रजनी व अपने चार माह के नैनिहाल को पति बृजभूषण अपने साथ ले जाने को तैयार हुआ वही इस समझौता में ग्राम खड़ाकर के प्रधान बलराम तिवारी व गोरखा प्रधान गुलाब सिंह राजपूत की भी सराहनीय भूमिका रही मायके व ससुराल पक्षों का विवाद निपटाने में सहयोग किया, कोतवाल राकेश कुमार सरोज पारिवारिक विवादों को सुलहनामा के माध्यम से निस्तारित कर रहे है ।
0 Comments