समाचार एजेंसी
कानपुर : जनपद में थाना चौबेपुर पर दिनांक 3 सितंबर 2020 को पंजीकृत मु0अ0स0 192/20 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 394, 120 बी भादवि0 और 7 सीएलए एक्ट जो 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने से सम्बन्धित है, में वांछित 5 लाख रुपए का इनामियां अभियुक्त विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर को उज्जैन, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के पश्चात पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 10 सितंबर 2020 को कानपुर नगर लाया जा रहा था, जैसे ही पुलिस टीम कानपुर नगर भौंती के पास पहुंची पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया ।
जिससे उसमें बैठे अभियुक्त और पुलिस जन घायल हो गये, इसी दौरान अभियुक्त विकास दुबे ने घायल पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश किया, पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया किन्तु वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी, जिसमें विकास दुबे घायल हो गया, तदोपरांत जिसे तत्काल ही इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज का दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मृत्यु हो गयी है ।
0 Comments