ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में एसपी अभिनंदन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु विभिन्न थानों को दिए गए आदेश, निर्देशों का पालन कराने के लिए 9 जुलाई को जनपद के थाना सैनी का औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान एसपी अभिनंदन सिंह ने थाना परिसर का जायजा लिया और कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत थाना सैनी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, एसपी अभिनंदन सिंह ने थाना सैनी में स्थापित कोरोना हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों को शिकायत लेकर आने वाले व्यक्तियों से उचित दूरी बनाए बनाते हुए थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही अंदर आने हेतु आवश्यक सावधानियां हेतु निर्देशित किया ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके ।
0 Comments