ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी महोबा के नेतृत्व एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चरखारी , के तत्वाधान में डीजल पेट्रोल के बढतें दाम के विरोध में ब्लॉक परिसर में शांन्तिपूर्ण ढंग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रर्दशन किया ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष नफीसा अली, पूर्व नगर अध्यक्ष चरखारी अनिल श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चरखारी नन्दराम मुखिया, पीसीसी सदस्य खेमचंद्र अहिवार, पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग ओम प्रकाश विश्वकर्मा ,पूर्व जिला महासचिव नीरज शास्त्री पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, मुख्तार अहमद, महिपाल साहू, राम बाबू यादव द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन बीड़ीअो चरखारी को सौपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लाॅकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है, उन्होनें कहा कि मई, 2014 में जब से भाजपा ने सत्ता संभाली है पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.46 रु. प्रति लीटर था, पिछले छः सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद षुल्क में 23.78 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी कर दी है। चैंकाने वाली बात है कि पिछले छः सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद षुल्क में 820 प्रतिषत तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि की गई। केवल पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद षुल्क में बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले छः सालों में 18,00,000 करोड़ रुपए कमा लिए, तीन माह पहले लाॅकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गईं, मार्च, 2020 को पेट्रोल व डीजल के मूल्य में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई, 7 जून, 2020 से लेकर 24 जून, 2020 तक मोदी सरकार ने 18 दिनों तक पेट्रोल, डीजल के मूल्य लगातार बढ़ाए, जिससे डीजल का मूल्य 10.48 रुपए प्रति लीटर एवं पेट्रोल का मूल्य 8.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया, इस अवसर पर हम समस्त कांग्रेसजन मांग करते हैं कि पेट्रोलियम पदार्थों पर की गई मूल्य वृद्धि को जनहित में तत्काल वापस लेकर आम जनमानस को राहत प्रदान की जाए ।
बिना माॅक्स के मिठाई बैचते मिले विक्रेता पर कोविड के तहत मुकदमा दर्ज....
महोबा : जनपद में कस्बा रायनपुर तिरहा पर मिठाई की दुकान में भीड़ जुटाने व बिना माॅक्स के ब्रिकी करते पाये जाने पर सदर बजार कस्बा चौकी प्रभारी विमल सिंह ने प्रेम बहादुर पुत्र रामस्वरूप निवासी रूपनगर के कोतवाली चरखारी में कोविड़ 19 के नियमों का उल्लंघन करने धारा 188, 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
0 Comments