रिपोर्ट-संजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया, जब इसकी सूचना उसके परिजनों को मूली को कोहराम मच गया ग्रामीणों का कहना है कि युवक कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के चौकी सलाहपुर अंतर्गत बेगमपुर गांव का रहने वाला मुंशी लाल पुत्र जगरूप ने शनिवार की सुबह अहमदपुर पावन गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया । मृतक के गांव के ग्रामीणों का कहना है कि युवक कई दिन से काफी परेशान था, बताया जा रहा है कि उसने साहूकारों से कर्ज ले रखा था जिसके बोझ के चलते परेशान होकर उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है, वहीं मृत युवक के आत्महत्या कर लेने से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments