रिपोर्ट-अमित मिश्रा
झाँसी : कानपुर जनपद में विगत दिनों हुए कांड में शहीद मऊरानीपुर में पले बढ़े सुल्तान वर्मा का मऊ जिला में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई, जिसके बाद मऊरानीपुर में समाज के लोगों और नगर के संभ्रांत नागरिकों द्वारा संत गाडगे भवन पर विधायक भगवती प्रसाद सागर की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें शहीद सुल्तान की शहादत को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथ ही मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई, इस मौके पर विधायक भगवती प्रसाद सागर ने कहा कि सुल्तान की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और हिस्ट्रीशीटर विकाश दुवे को हर हाल में सजा दिलवाई जाएगी और शहीद हुए सुल्तान के परिजनों को सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद के अलावा उनके पूरे परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस मौके पर अजय श्रीवास्, जगदीश श्रीवास, प्रमोद चतुर्वेदी, रमेश श्रीवास्, इदरीश चच्चा, चंचल कंथरिया, श्री प्रकाश चौटाला सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
0 Comments