Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूली बच्चों के घर पहुंचाई जा रहीं आयरन की गोलियां, एनीमिया मुक्त भारत अभियान को मिल रहा पंख...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


महोबा : जनपद में 4 जुलाई 2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये गए लाकडाउन के चलते ठप पड़े एनीमिया मुक्त भारत अभियान को पंख देने के लिए अब घर-घर आयरन की गोली का वितरण किया जा रहा है, एएनएम व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक साल से 19 साल तक के बच्चों को दवा दे रही हैं, ताकि किसी भी बच्चे में खून की कमी न हो, परामर्श देने का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जिम्मे हैं । साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड की गोली कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में खिलाई जाती थी, स्कूल न जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में दवा का वितरण किया जाता था कोरोना के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं, ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के निर्देश पर घर-घर आयरन की गोली का वितरण शुरू किया गया है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरकेएसके के तहत एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम चल रहा है, इसके तहत 6 से 19 वर्ष के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में व स्कूल न जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी के जरिए प्रति सप्ताह आयरन की गोली खिलाई जाती है, लॉक डाउन में स्कूल बंद होने से आयरन की गोली वितरण कार्यक्रम बाधित चल रहा था आयरन की गोली वितरण में आ रही दिक्कत को दूर करते हुए अब गृह भ्रमण के दौरान आशा और एएनएम आयरन की गोली दे रही हैं, डीईआईसी मैनेजर डॉक्टर अंबुज गुप्ता ने बताया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह गोली किशोरों के घर-घर जाकर बंटी जा रही है, इसका सेवन सप्ताह मे एक बार खाना खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ करना है, इससे बच्चे एनीमिया से मुक्त होंगे और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है, उम्रवार अलग-अलग दी जाती हैं, आयरन की आवश्यकता उम्रवार अलग-अलग होती है, इसी के मुताबिक गोलियों के सेवन की सलाह दी जाती है। डीईआईसी मैनेजर ने बताया कि 6 माह से 5 साल तक के बच्चों में आयरन सीरप 1 हफ्ते में 2 बार, 5 से 9 साल के बच्चों में आयरन की गुलाबी गोली एक गोली हफ्ते में एक बार, 10-19 साल के बच्चों में आयरन की नीली गोली एक गोली हफ्ते में एक बार, 20 से 24 साल की महिलाओं के लिए आयरन की लाल गोली एक गोली हफ्ते में एक बार, स्तनपान कराने वाली महिलाओं द्वारा आयरन की एक लाल गोली हर रोज 180 दिनों तक ली जाती है ।

Post a Comment

0 Comments