Ticker

एक लाख का इनामिया वांछित पूर्व विधायक अशरफ गिरफ्तार, नाजायज पिस्टल, जिन्दा कारतूस के साथ एक फार्च्यूनर कार बरामद....

रिपोर्ट-राहुल द्विवेदी


प्रयागराज : जनपद में अपराध और अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित, वारण्टी, इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त धानाध्यक्षों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश कुमार सिह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी द्वितीय श्री वृजनारायण सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम को भी निर्दशित किया गया था । जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक ३ जून को प्रभारी सर्विलांस और एसओजी, थानाध्यक्ष शाहगंज श्री बृजेश सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना धूमनगंज के हत्या और अन्य अभियोगों में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधी अशरफ उर्फ खालिद अज़ीम दो अपने ससुराल ग्राम हटवा थाना पुरामुफ्ती आने वाला है, इस सूचना को उच्चाघिकारीगण क्षेत्राधिकारी द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज, खुल्दाबाद को अवगत कराते हुये चौकी बम्हरौली पर पहुंचकर दो टीमे बनायी गई, साथ ही उच्चाधिकारीगण को अवगत कराते हुए ग्राम हटवा थाना पुरामुफ्ती के लिये प्रस्थान किया गया ।

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा ग्राम हटवा पर पहुंचकर सर्विलांस और मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि वांछित पूर्व विधायक अशरफ रात्रि में हटवा गांव आया था जो भोर में ही धूमनगंज थाना अन्तर्गत शिवाला मार्कट में जमीन की खरीद फरोख्त हेतु अपने रिश्तेदार के यहां जा कर छुपा है, इस सूचना पर त्वरित अमल करते हुए पुलिस ने शिवाला मार्केट में मोहम्मद इमरान अहमद के घर की घेरानन्दी कर दबिश दिया, पुलिस की दबिश देखकर वांछित इनामिया पूर्व विधायक अशरफ घर के पिछले हिस्से से भागने का प्रयास करने लगा जिसे आवश्यक बल प्रयाग करके गिरफतार कर लिया गया, पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी के दौरान कमर में लगी 32 बोर की नाजायज पिस्टल, 6 अदद जिन्दा कारतूस, भारत निर्वाचन आयोग का दो अदद पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आठ हजार चार सौ नब्बे रूपये नकद, एवं वर्तमान ने उक्त वांछित अभियुक्त द्वारा आवागमन हेतु प्रयोग किये जा रहे एक फाच्यूनर वाहन को भी बरामद किया गया है, इस खूंखार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, द्वारा एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था ।

Post a Comment

0 Comments