ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जिला प्रशासन को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन किसानों की आवाज दबाना चाहता है इसके लिए प्रशासन जबरन किसानों के उपर मुकदमे दर्ज करवा रहा है, बावजूद इसके किसान अपने हक के लिए आवाज बुलंद करता रहा है और करता रहेगा, प्रशासन को किसानों के उपर जितना मुकदमा दर्ज करना हो करे लेकिन मुकदमें के डर से किसान चुप नहीं बैठेगा बल्कि और अधिक शक्ति के साथ किसानों के हक में आवाज बुलंद करेगा ।
गौरतलब है कि 17 सितम्बर को मंझनपुर मुख्यालय में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में किसानों के हित में शांति पूर्वक आंदोलन किया था, जिसपर जिला प्रशासन समर्थ किसान पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के उपर मुकदमे दर्ज करवा दिया है, अजय सोनी ने जिला प्रशासन पर किसान की समस्यायों को हल नहीं करने के बजाय किसानों की समस्यायों को उठाने वालों पर एकतरफा मुकदमा दर्ज करने को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रशसन के साथ किसान हित में संघर्ष जारी रहेगा एवं आंदोलन और तेज किया जाएगा, इसी कड़ी में अजय सोनी ने करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकरियों समेत खुद मंझनपुर कोतवाली में मुचलका भरकर जमानत करवाई है ।
0 Comments