Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने फीटा काटकर किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन, साथ ही लोगों से मुलाकात कर पूछी उनकी समस्याएं...

रिपोर्ट-कुलदीप सिंह खालसा


प्रयागराज : जनपद में विकास खण्ड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरी उपरहार के सब्दरगंज चौराहे पर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार की दोपहर एक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा चायल के साथ-साथ मैं शहर पश्चिमी विधानसभा को भी अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं और यहां के लोगों के भी दिल से जुड़ा रहता हूं इसीलिए मैं उनके द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेता हूं यहां की समस्या भी मेरी ही समस्या है, और सूचना मिलने पर मैं उसे निस्तारित करने का पूरा प्रयास करता हूं आगे भी हमेशा करता रहूंगा । अपने संबोधन के बाद चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात किया साथ ही उनसे तमाम समस्याओं पर चर्चाएं करते हुए उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया है, इस दौरान मेडिकल संचालक प्रदीप कुमार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राम नरेश पटेल, ग्राम प्रधान टिकरी उपहार सत्रोघ्न सिंह यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


Post a Comment

1 Comments