रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के चायल तहसील के अंतर्गत विकास खण्ड मूरतगंज के फरीदपुर चक ताजपुर गांव में आबादी का सर्वे करने के लिए घर घर जाकर लेखपालों की राजस्व टीम ने सर्वे किया । हल्का लेखपाल महेश मिश्रा ने बताया कि उप जिलाधिकारी चायल के निर्देश अनुसार वह और उनकी टीम फरीदपुर चौक ताजपुर गांव का घरोंदी के तहत सर्वे कर रहे हैं आज इसी क्रम में फरीदपुर से ताजपुर के प्रत्येक घर जा जाकर लोगों और उनके निजी घरों का सर्वे किया गया है ।
0 Comments