रिपोर्ट-वीरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत अलामचंद ग्राम सभा में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत यह आयोजन विहिप के जिला मिलन केंद्र प्रमुख वीरेंद्र कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने "वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ" का नारा देते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। कार्यक्रम में विहिप और बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिनमें डॉ. दिनेश सोनी, रामू सिंह, प्रमोद केसरवानी, भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री राजेंद्र कुमार वाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह, शनि, शुभम केशवानी, शिव आसरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी भूमिका निभाता है।
0 Comments