Ticker

6/recent/ticker-posts

मुजाहिदपुर गांव में डेंगू से दो लोगों की हुई मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, जानकारी मिलते ही गांव पहुंची टीम...

रिपोर्ट-राजकुमार

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत मुजाहिद पुर गांव में दो लोगों की मौत के बाद लोगों में डेंगू की बीमारी फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई, जिस पर नगर पालिका परिषद भरवारी के दर्जनों सफाई कर्मियों को लगाकर मुजाहिद पुर गांव की साफ सफाई कराई गयी है, वही गांव में डेंगू बीमारी की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर गांव के लोगों की जांच कराई है ।
गौरतलब है कि मुजाहिद पुर गांव में 2 दिन पहले प्रीति कुमारी की मौत हो गई थी जिस पर चिकित्सकों ने कहा था कि उसकी मौत डेंगू से हुई है प्रीति की मौत के दूसरे दिन उसकी मां गुड़िया देवी की भी मौत हो गई, जिस पर चिकित्सकों ने इस मौत को भी डेंगू से मौत करार दिया 2 दिन के बीच मां बेटी की मौत के बाद ग्रामीण भयभीत हो उठे, मामले की जानकारी मिलने पर चायल विधायक संजय गुप्ता पीड़ितों के घर पहुंचे थे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था  ।
गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों की टीम पहुंची है जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।

Post a Comment

0 Comments