रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के चरवा गांव में दबंगों ने एक महिला को पैसे के लेनदेन में मामुली बातों की कहासुनी को लेकर लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया, जिससे वह अधमरी होकर गिर पड़ी, अन्य परिजनों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चरवा गांव में दबंगों ने एक महिला को मावली बातों की कहासुनी को लेकर लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया जिससे वह हमारी होकर गिर पड़ी अन्य परिजनों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, घायल महिला के परिजनों में पुत्री रानी का आरोप है कि उसकी मां के साथ मारपीट करने वाले चरवा गांव के लोग दबंग और मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं जिन्होंने पैसे के लेनदेन में कहासुनी को लेकर दुकान की तरफ जाते समय उसकी मां सुमित्रा देवी को घेर कर मारा पीटा है जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं, मारपीट की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है, वहीं पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना चरवा में किया गया है खबर लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है ।
0 Comments