रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव में मामूली बात पर एक ससुर ने कुल्हाड़ी से कई वार कर अपनी बहू की हत्या कर दी है हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
मिली जानकारी और घटना क्रम के मुताबिक महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव में मंगलवार की सुबह दस बजे ननकी देवी पत्नी कैलाश सरोज अपने जानवर बांधने के लिए घर के सामने खूंटा गाड़ रही थी तो उसके ससुर पितंबर ने उसके खूंटे गाड़ने का विरोध किया बहू ने ससुर की बातों को अनदेखा करते हुए खूंटा गाड़ने में जुटी रही बस इतनी सी बात ससुर को बड़ी खराब लगी और ससुर गुस्से से आग बबूला होकर घर के अंदर से कुल्हाड़ी निकालकर बहू के गर्दन में लगातार कई कर दिया जिससे बहू ननकी देवी उम्र 43 खून से लथपथ होकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, दिन दहाड़े हत्या की इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर इलाहाबाद से पति कैलाश अपने गांव पहुंचा और महेवाघाट पुलिस ने पति की तहरीर पर आरोपी ससुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर कर लिया है आरोपी ससुर पितांबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मृतका ननकी देवी का पति इलाहाबाद में रहकर मजदूरी करता है और किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था पत्नी की हत्या के बाद से पति कैलाश वा उसके बच्चों में कोहराम मच गया है आखिर अब कैसे 5 बच्चों की परवरिश होगी यह सवाल ग्रामीणों के हर जुबान से सुनने को मिल रहा था ।
0 Comments