रिपोर्ट-संजीत कुमार
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव की एक नाबालिक बालिका मंगलवार की शाम चार बजे खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी जहां से बालिका लापता हो गई । जब देर रात हो जाने के बाद भी बालिका घर वापस नहीं लौटी तो बालिका के परिजन हैरान होकर नाते रिश्तेदारी में हर जगह ढूंढ ढूंढकर थक गए हैं लेकिन बालिका का कहीं सुराग नहीं लगा है, वही परिजनों ने बालिका का किसी के संग प्रेम प्रसंग होने से साफ इंकार किया है, पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि शौच के लिए गई बालिका का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर कहीं दूर दराज इलाकों में उठा ले गए हैं जिससे बालिका घर वापस नहीं लौट सकी है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी अनंतराम पुत्र स्वर्गीय शिवदास की 16 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी खेत की तरफ शौच के लिए गई थी जहां से लापता हो गई है, जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल सका है, जिसके बाद पीड़ित परिजन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर राजस्थानी थाना पुरामुफ्ती में देखकर कार्यवाही की मांग किया है ।
0 Comments