रिपोर्ट-राहुल कुमार
कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जनपद में जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया, समर्थ किसान पार्टी के जुझारू किसान नेता अजय सोनी और उनके समर्थकों द्वारा किसानों, युवाओं, संविदाकर्मियों समेत प्रवासी मजदूरों एवं सरकारी कर्मचारियों के समर्थन में आवाज बुलंद की गईं है, इसी के साथ कई जगहों पर दुकाने बंद कराकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया है, पार्टी के किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में जनपद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रशासन कौशाम्बी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को एक पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया है, इस दौरान समर्थ किसान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद केसरवानी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments