Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किए 117 कोरोना टेस्ट, निकले सभी नेगेटिव....

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में चरखारी नगर के रायनपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बड़े तामझाम के साथ कोरोना टेस्ट के लिए एक कैंप लगाया, कैंप का नेतृत्व डॉ पंकज सक्सेना कर रहे थे, उनके साथ सैंपल इकट्ठे करने वाले एलटी राकेश बाबू ने राहगीरों को बुला बुला कर 117 लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट कर डाले।इन टेस्टों में सभी कोरोना निगटिव पाए गए।ज्ञात हो कि, इससे पहले भी चरखारी नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगभग 1000 लोगों का लगभग कोरोना टेस्ट कर चुकी है, जिससे चरखारी स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने राहत की सांस ली, चरखारी तहसील उत्तर प्रदेश में सबसे पिछड़ी मानी जाती है और यहां के ज्यादातर लोग मजदूरी ,कृषि कार्य करते हैं, अपना जीवन यापन करते हैं, इसीलिए यहां के लोगों की इम्यूनिटी अच्छी पाई जाती है और यहां के लोग मेहनतकश होने की वजह से शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं ।

Post a Comment

0 Comments