Ticker

6/recent/ticker-posts

मनौरी पावर हाउस के समीप ऑटो पलट जाने से महिला की दबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम...

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर


कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनोहरी पावर हाउस के पास सवारियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दबकर ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी पावर हाउस के पास सवारियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दबकर ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, मृत महिला का नाम शाकिरा बेगम पत्नी मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम सैय्यद सरावां थाना चरवा जो कि मोहम्मदपुर गांव में चूड़ी की दुकान चलाती थी रोज की तरह वह शाम को अपनी दुकान बंद करके सैयद सरावां अपने घर को आटो टैक्सी पर सवार होकर जा रही थी जैसे ही ऑटो मनौरी पावर हाउस के समीप पहुंची, आटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और परिजनों ने लोगों की मदद से उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, यह खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

0 Comments