Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील चायल में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम और एसएसपी ने सुनी लोगों कि समस्याएं, पांच शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण...

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर


कौशाम्बी : जनपद जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में चायल तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने एवं भीड़ एकत्रित ना होने का निर्देश दिए, साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का जल्द से जल्द विस्तार एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से विस्तारित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी, संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 95 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराए गए, जिसमें पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विभागों से संबंधित जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र को जिम्मेदारों को प्राप्त हुए हैं, उनको निर्धारित समय में ही निस्तारित करें, मंगलवार को आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह और उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार श्याम कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments