रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में मण्डलायुक्त श्री आर रमेश कुमार मंगलवार को जनपद कौशाम्बी के भरवारी में स्थित नवीन मण्डी स्थल पर बनाये गये धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया, मण्डलायुक्त ने कहा कि धान को बेचने में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाये, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि क्रय केन्द्रों पर आने वाले छोटे किसानों को वरीयता देते हुए उनके धान को पहले क्रय कर लिया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने धान खरीद की प्रगति एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को नियमित रूप से धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री भगवान शरण, आरएफसी, उपजिलाधिकारी चायल श्रीमती ज्योति मौर्या, डिप्टी आरएमओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
0 Comments