कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का मजरा रघुवर का पूरा में जमीनी विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को ईट, पत्थरों से जमकर मारपीट दिया, इस मारपीट के दौरान अधेड़ को सीने में गंभीर चोटें आई हैं वहीं बीच बचाव में आए परिजनों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी सीने की एक हड्डी टूट गई है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का मजरा रघुवर का पूरा में जमीनी विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक अधेड़ व्यक्ति को ईट, पत्थरों से जमकर मारपीट दिया, मारपीट से घायल अधेड़ का नाम राम पाल पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद है जो रघुवर का पूरा पावन गांव का रहने वाला है वहीं उसके घर के पास खाली पड़ी जमीन के संबंध में पड़ोस में रहने वाले कुछ व्यक्तियों से विवाद चल रहा है उसी जमीन को लेकर दबंग पड़ोसियों ने एकत्रित होकर आधे को पीट पत्थरों से जमकर मार पीट दिया है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, परिजनों द्वारा उसे नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके सीने की एक हड्डी टूट गई है, पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाना पुरामुफ्ती में किया है शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है, वहीं पीड़ित पक्ष के परिजनों का कहना है कि अब भी दबंग उन्हें और उनके परिजनों को घर पर चढ़कर केस वापस लेने की बात कह कर दोबारा मारने पीटने के लिए धमका रहे हैं ।
0 Comments