रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन के मजरा करनपुर गांव में नशेड़ीयों की लापरवाही से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है, जानकारी के मुताबिक गांव के ही रहने वाले तौसीफ उल्ला के खेतों में अचानक आग लग गई, जब ग्रामीणों ने आग की लपटों को देखा तो दौड़ कर आग बुझाने में जुट गए, इस दौरान उन्हें पता चला कि यह आग गंजेड़ियों की लापरवाही से लग गई थी, जिससे लगभग एक बीघा के करीब गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, फिलहाल कुछ देर में ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लोगों से आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी ।
0 Comments