Ticker

6/recent/ticker-posts

गेहूं के खेत में बिजली का तार टूट के गिर जाने से लगी आग ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू....

रिपोर्ट- राजकुमार

कौशाम्बी : थाना चरवा क्षेत्र अंतर्गत पन्नोइ गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 2 बीघा जल कर हुआ खाक ! सुरेश सिंह पुत्र लाला राम निवासी पन्नोइ  थाना चरवां विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से जर्जर तारे ना बदल जाने के कारण शॉर्ट सर्किट से लगी। आग ग्रामीणों का कहना है। की जेई को कई बार शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन आज तक कोई जर्जर तारे नहीं बदली गई। और गेहूं की फसल के समय में तेज हवाओं के कारण जर्जर तारे आपस में जुड़ जाती हैं और इस घटना का अंजाम आए दिन गेहूं के फसलों में शॉर्ट सर्किट से कहीं ना कहीं आग लगती रहती है। 

Post a Comment

0 Comments