Ticker

6/recent/ticker-posts

कोखराज थाना क्षेत्र में 6 दिन बाद मिला कुएं में युवक का शव, पुलिस ने कराई शिनाख्त...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना अंतर्गत निधियावां गांव के बाहर एक कुएं में छः दिन पहले नशे की हालत में एक व्यक्ति कुंए में गिर गया था, कुएं से निकलती दुर्गंध को देखते हुए पास के भट्ठा मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दिया, सूचना पर पहुंची शहजादपुर चौकी पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया, जिसके बाद मृतक युवक के जेब में रखे आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस ने शिनाख्त करवाई तो पता चला कि मृतक युवक की बहन निधियावां गांव में व्याही है जिसने लाश देखते ही मृतक को अपना सगा भाई बताई है, उन्होंने बताया कि शाम रविवार को मेरे घर आया था, जो काफी नशे की हालत में था, मैं घर पर रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन मेरा भाई घर जाने के लिए जिद पर अड़ा रहा, जिसको मैं रोक ना पाई और घर जाने को कह कर मेरे घर से चला गया, जिसका शव गांव के बाहर एक कुएं में बरामद हुआ शहजादपुर इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक युवक विनय कुमार 36 वर्ष पुत्र गिरधारी लाल गौतम निवासी गोरियों थाना सैनी जनपद कौशाम्बी का निवासी है पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।


Post a Comment

0 Comments